बोकारो, नवम्बर 6 -- करगली, प्रतिनिधि। सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के नए महाप्रबंधक संजय कुमार झा ने बुधवार को आफिसर्स क्लब करगली में यूनियन प्रतिनिधियों के साथ परिचयात्मक बैठक की। कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में मिले 118 लाख टन उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरा प्रयास करूंगा। प्रक्षेत्र को पहले से ज्यादा मुनाफे की ओर ले जाने का प्रयास उनकी प्राथमिकता होगी। मजदूरों, अधिकारियों व ट्रेड यूनियन नेताओं के संयुक्त सहयोग से लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। योगदान देने के बाद नए महाप्रबंधक ने एसीसी सदस्यों से उनके सुझाव लिए। एसओ माइनिंग के एस गैवाल, एएफएम प्रशांत प्रियदर्शी सिंह, एरिया सेल ऑफिसर वीएन पांडेय, एसओसी सतीश कुमार सिंहा, पीओ डीआरडी दिनेश्वर मांझी, एसओ भू राजस्व पदाधिकारी शंकर कुमार, सिनियर मैनेजर उत्कर्ष बक्सी व कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह क...