प्रयागराज, अगस्त 5 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) ने स्नातक में दाखिले के लिए मंगलवार को बीए, बीएससी गणित, बीवोक मीडिया प्रोडक्शन और बीए मीडिया अध्ययन पाठ्यक्रम का नया कटआफ जारी कर दिया गया है। जारी कटऑफ के अनुसार बीएससी गणित में अनारक्षित में 427, एसटी में 144 या इससे अधिक अंक वाले। बीए में अनारक्षित 434, एसटी में 288 या इससे अधिक अंक वाले। बीए मीडिया अध्ययन में ओबीसी 397.32, ईडब्ल्यूएस में 401.06, एससी में 351.85 और एसटी 297.48 या इससे अधिक अंक वाले। बीवोक मीडिया प्रोडक्शन में ओबीसी 349.3, ईडब्ल्यूएस में 374.05, एससी में 307.17 या इससे अधिक अंक वालों को प्रवेश के लिए कॉल किया गया है। इसी क्रम में इविवि एवं कॉलेजों में पीजी में दाखिले के लिए नए कटऑफ जारी कर दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...