कुशीनगर, नवम्बर 23 -- कुशीनगर। विशुनपुरा ब्लॉक के राजेंद्र नगर चिरगोड़ा प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक राजीव गुप्ता और खंड शिक्षा अधिकारी जयंत भारती की लापरवाही सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. रामजियावन मौर्य ने सख्त रुख अपनाते हुए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। विद्यालय की महिला शिक्षामित्र चंदा तिवारी ने शिकायत लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंची और बीएसए डॉ. रामजियावन मौर्य को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र सौंप कर अपनी पूरी बात बताई। शिकायत में बताया कि महिला शिक्षामित्र की उपस्थिति का सत्यापन समय पर नहीं किया गया, जिससे उसका वेतन भुगतान विलंबित हो रहा है। जांच में पाया गया कि खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा फोन पर निर्देश देने के बावजूद प्रधानाध्यापक ने आवश्यक हस्ताक्षर नहीं किए। बीएसए ने कहा कि यह मामला पदीय जिम्मेदार...