मुंगेर, जनवरी 29 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। कार्य के प्रति लापरवाही व अनियमितता के आरोपित टेटिया बंबर प्रखंड के बीईओ (प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी) भोगेंद्र कामती निलंबित होगें तथा उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही संचालित की जाएगी। इसको लेकर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने डीईओ को निर्देश दिया है। 'पपत्र क' भी गठित की गई है। साथ ही टेटिया बंबर बीईओ के साथ काम कर रहे नियोजित शिक्षक अमरकांत पटेल पर अनुशासनिक कार्रवाई होगी तथा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय श्रीमतपुर सदर के शिक्षक नीतीश कुमार नवीन को भी निलंबित किया जाएगा। डीएम ने बताया कि बीईओ व दोनों शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग मुख्यालय से शिकायत पत्र प्राप्त हुआ था। इसकी जांच डीपीओ साक्षरता से कराया गया। इसमें टेटिया बंबर बीईओ के नियोजित शिक्षक अमरकांत पटेल को बिना किसी वरीय पदाधिकारी की सहमति के गैर शैक्...