जौनपुर, दिसम्बर 12 -- जौनपुर। शाहगंज ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ल ने गुरुवार को चार विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अर्धवार्षिक परीक्षा की पवित्रता और छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति के बारे में कड़े निर्देश दिए। बीईओ शुक्ल ने सबसे पहले पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कयार में पहुंच कर वहां चल रही अर्धवार्षिक परीक्षा की व्यवस्था को देखा। इसके बाद मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज सिंह से परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। प्राथमिक विद्यालय चिरैया डीह, अतरही का निरीक्षण किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...