दरभंगा, मार्च 18 -- दरभंगा। नगर बीईओ के पद पर प्रभार संभाल चुकीं करुणा के कश्यप ने सोमवार से नगर के शिक्षकों के सामान्य कार्यों को निष्पादित करना शुरू कर दिया। नगर बीआरसी के लेखापाल राजकुमार महासेठ ने बताया कि शिक्षकों के सभी बैकलॉग कार्यों को बीईओ शीघ्रता से निपटा रही हैं। कई विभागीय कार्यों को उन्होंने देखा है तथा निष्पादित भी किया है। अब नियमित रूप से कार्यों का निष्पादन जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...