बलिया, फरवरी 6 -- दुबहड़। समग्र शिक्षा अभियान के तहत सोमवार को क्षेत्र के अखार उच्च प्राथमिक विद्यालय पर दिव्यांग बच्चों के पांच दिवसीय नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण का शुभारंभ बीईओ पंकज कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों को बताया कि दिव्यांग बच्चों को पढ़ने के विभिन्न कौशल इस प्रशिक्षण में सीखने के साथ ही वह अपने विद्यालय के दिव्यांग बच्चों के विशेष गुण पर फोकस करने की भी आवश्यकता है। क्योंकि दिव्यांग बच्चों में ईश्वर कोई न कोई विशेष गुण जरूर देते हैं। इस मौके पर शैलेंद्र शर्मा, रीना राय, मंजूलता सिंह, अनिल कुमार, राजेश पांडेय, तिरुपति पांडेय, विभूति नारायण पांडेय, अरुण कुमार, विद्यासागर गुप्त आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...