दरभंगा, जनवरी 20 -- बिरौल। प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय के सभागार में सोमवार को बीईओ कुंदन कुमार ने सभी प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने विद्यालय से जुड़े विभिन्न शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं वित्तीय बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने विद्यालय विकास की राशि की निकासी कर उसे अधिक प्रभावी ढंग से खर्च करने को कहा ताकि उसका सही उपयोग हो सके। बैठक में उन्होंने सीआरसी प्रभार से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा यूथ क्लब व इको क्लब के गठन एवं उनके संचालन के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। बीईओ ने विद्यालयों में शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में लेखापाल सूरज कुमार ने विद्यालय विकास की राशि को शीघ्र खर्च करने, लेखा-जोखा सं...