अमरोहा, सितम्बर 13 -- अमरोहा। बीएसए डा. मोनिका ने कार्यालय पर समस्त खंड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक की समीक्षा बैठक ली। जिसमें विभाग के तहत एजेंडा बिन्दुओं पर चर्चा की गई। एजेंडा बिंदुओं के अनुसार जिन बीईओ द्वारा सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई उन्हें चेतावनी दी गई। जिन बीईओ द्वारा अपूर्ण सूचना उपलब्ध कराई गई, उन्हें दो दिन में सूचना पूर्ण कर सूचना उपलब्ध न कराने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी। समस्त जिला समन्वयक एवं पटल सहायकों को निर्देशित किया गया कि लंबित पत्रावलियों को दो दिन के अंदर पूर्ण कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिला समन्वयक प्रशिक्षण समग्र शिक्षा को समय से कार्य पूर्ण न करने पर स्पष्टीकरण तलब किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...