संवाददाता, मार्च 1 -- Teacher Arrested Red Handed: यूपी के फतेहपुर के ऐरायां ब्लॉक के कुटीपर गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक को विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हांथो गिरफ्तार कर लिया। शिक्षक बीईओ के लिए रिश्वत ले रहा था। आरोपी शिक्षक और बीईओ के खिलाफ विजिलेंस में तैनात इंस्पेक्टर की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। विजिलेंस के इस ऐक्‍शन के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए शिक्षक का बीआरसी पर सिक्‍का चलता था। आरोप है कि वह दूर-दराज से और दूसरे जिलों से आने वाले शिक्षकों को टार्गेट करता था। स्‍कूल पहुंचने में जरा सी भी देरी पर ऐसे शिक्षकों से वसूली की जाती थी। जिन शिक्षकों से उगाही की उम्‍मीद होती थी उनकी गैरहाजिरी पोर्टल पर दर्ज नहीं की जाती थी। ऐरायां ब्लाक के कम्पोजिट विद...