उन्नाव, जुलाई 12 -- उन्नाव। जिले में 78 स्कूलों का विलय होना तय हुआ है। बीएसए का दावा है कि ग्राम प्रधान, एसएमसी सदस्य और अभिभावकों की सहमति के बाद खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर 78 में 30 से कम छात्र संख्या वाले 49 स्कूलों का विलय कर करके पत्र जारी कर दिए गए है। जबकि 29 स्कूलों का पत्र शनिवार को जारी होगा। बेसिक शिक्षा विभाग से संचालित स्कूलों के मर्जर के लिए जिले के नगर और सभी ब्लॉकों से 336 स्कूलों का चिह्नाकन किया गया था। इसमें सबसे ज्यादा स्कूलों की संख्या सुमेरपुर और बीघापुर ब्लॉक में थी। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर ग्राम प्रधान, एसएमसी सदस्य और अभिभावकों से चर्चा करके सर्वसम्मति से मर्जर की कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए थे। इसमें बीईओ ने चर्चा करके बाद सबकी सहमति पर 78 स्कूलों को आसपास के स्कूल...