प्रयागराज, जून 22 -- सामान्य शिक्षा संवर्ग (समूह ख) की पदोन्नति नियमावली 1992 में संशोधन करते हुए खंड शिक्षाधिकारी का कोटा 17 फीसदी से बढ़ाकर 34 प्रतिशत करने का विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा। पहले पहले पुरुष शाखा के 61 प्रतिशत और महिला शाखा की 22 प्रतिशत पदोन्नति होती थी। इसे घटाकर 33-33 फीसदी करने का प्रस्ताव है। राजकीय शिक्षक संघ पांडेय गुट ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस संशोधन को लागू नहीं करने का अनुरोध किया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर पांडेय का कहना है कि यह अन्याय नहीं रुका तो शिक्षक एक जुलाई से पूरे कलमबंद हड़ताल पर चले जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...