लोहरदगा, फरवरी 1 -- भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा भंडरा बीआरसी में 31 जनवरी को सेवानिवृत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जयनाथ महतो को भावर्ग्ण विदाई दी गई। बीआरसी कर्मियों द्वारा आयोजित इस विदाई समारोह के मौके पर मौजूद बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बीईईओ अपने कार्यों के प्रति हमेशा समर्पित रहे। शिक्षकों के बीच भी अपने कार्यकाल में इनकी अच्छी पहचान रही। यह काबिले तारीफ है। इनके 33 वर्षों का काम साफ सुथरा रहा। अधिकारी हो या कर्मचारी अपने कार्यकाल को यादगार बनाना बड़ी बात है। सीओ दुर्गा कुमार ने कहा कि अपने काम के प्रति बीईईओ काफी कर्तव्यनिष्ठ थे। सेवानिवृति के बाद भी इनके प्रति कार्यालय कर्मियों का व्यवहार में परिवर्तन नहीं होना चाहिये। श्री महतो अगस्त 2022 में भंडरा में बीईईओ के रुप में प्रभार ग्रहण किया था...