कोडरमा, मार्च 6 -- कोडरमा । बीआर इंटरनेशनल स्कूल चाराडीह में दो दिनी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हो गया। प्रतियोगिता में किड्स विंग में क्लास नर्सरी, केजी वन, केजी टू और क्लास एक के बच्चे शामिल हुए। शुरुआत निदेशक ओम प्रकाश राय, वाइस प्रिंसिपल नवल किशोर आनंद और एडमिनिस्ट्रेटर सुनील कुमार ने किया। प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़, बाधा दौड़, ब्लाइंड रेस, थ्री लेग रेस, जोड़ी दौड़, कोन रेस आदि का आयोजन किया गया। प्राचार्या राखी राय, निदेशक ओम प्रकाश राय ने अपने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...