जहानाबाद, जुलाई 7 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के गांधी मैदान के समीप शिक्षा विभाग के बीआरसी भवन से सोमवार की रात अज्ञात चोरों के द्वारा ताला तोड़कर प्रिंटर एवं कंप्यूटर साउंड बॉक्स को चोरी कर लिया गया है। सुबह में जब शिक्षा विभाग के पदाधिकारी के यह बात जानकारी मिली तो शिक्षा विभाग के पदाधिकारी सदर थाना पहुंचकर लिखित रूप से आवेदन दिए हैं। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी वीर अभिमन्यु के दिए गए आवेदन पर बीआरसी भवन से कंप्यूटर सामान चोरी के मामले में प्राथमिक की दर्ज की गई है। सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि बीआरसी भवन से चोरी के मामले में केस दर्ज करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...