हरदोई, सितम्बर 16 -- बावन। सर्व शिक्षा अभियान के तहत छात्रों को निशुल्क किताबों का वितरण किया जाता है। जिले के स्टोर से इन्हें परिषदीय स्कूलों तक पहुंचाने की गाइड लाइन है पर पालन होता नहीं दिख रहा है। बीआरसी से शिक्षकों को मजबूरी वश किताबें स्कूल तक ले जाने का दबाव बनाया जा रहा है। शासन के निर्देश पर कक्षा आठ तक के छात्रों को नि:शुल्क किताबों की सौगात दी गई है। अन्य योजनाओं में एमडीएम, बैग, जूता, मोजा, यूनीफार्म, छात्रवृत्ति आदि की योजनाएं शासन की गाइडलाइन के अनुसार चल रही हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभास कुंवर श्रीवास्तव ने बताया कि किताबें स्कूलों तक पहुंचाने के लिए आज ही आदेश जारी किया जाएगा। इसमें लापरवाही नहीं होने दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...