बांका, अगस्त 1 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर बीआरसी भरको में गुरुवार को भारतीय शिक्षा समागम के निमित्त 64 दिव्यांग बच्चों की जांच की गई। इसमें प्रखंड क्षेत्र के छह से 18 वर्ष के बच्चों की जांच हुई। शिविर में डॉ सुमन कुमार, डॉ पंकज कुमार, डॉ शरद कुमार, मृणाल कुमार बीआरपी रवि प्रकाश आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 64 बच्चों में एक को दिव्यांग प्रमाण पत्र दिया गया। जबकि चार बच्चों को व्हील चेयर, तीन बच्चों को ट्राई साइकिल, एक बच्चे को क्लीपर एवं 24 बच्चों को हियरिंग एड दिया गया। बताया कि 31 बच्चों को एमआर किड दिया गया। इस मौके पर बीआरसी के सागर चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...