बहराइच, जुलाई 5 -- नानपारा। बीआरसी बलहा में शुक्रवार को नानपारा के विधायक राम निवास वर्मा ने नवनिर्मित बीईओ कक्ष का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित करके हुई। खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण वर्मा ने बताया कि नए कार्यालय भवन से कर्मचारियों और शिक्षकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इस अवसर पर वित्त एवं लेखाधिकारी वीरेश कुमार वर्मा, बीईओ मिहींपुरवा डॉ. अजीत सिंह, नवाबगंज के राधेश्याम वर्मा, कैसरगंज के जितेन्द्र चौधरी, पयागपुर की डाली मिश्रा, महसी के तिलक राम वर्मा, फखरपुर के राकेश कुमार, आफाक अहमद खान, गौस उमर हसेरी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...