सिमडेगा, दिसम्बर 4 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड के बीआरसी में गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में छात्रों के छात्रवृति के लिए छात्र का बैंक खाता से संबंधित जानकारी ली गई। साथ ही सभी बच्चों का ईकेवाईसी को लेकर जल्द बैंक में जमा करने का निर्देश दिया गया। ताकि सभी बच्चो को छात्रवृति की राशि समय पर मिल सके। बैठक में आपदा प्रबंधन से संबंधित भी जानकारी सभी विद्यालय प्रधानों को दी गई। ताकि इस शीतलहरी से बच्चों को बचाया जा सके। बैठक में हाथियों से बच्चे को बचाने के उपाय की जानकारी दी गई। बैठक में बीपीओ सहित रंजीत कुमार,सोनी देवी,बसंत कुमार, अगापित बाखला, बी सिंह आदि उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...