बागपत, सितम्बर 27 -- निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। जनपद के प्रत्येक ब्लॉक के बीआरसी केंद्र पर आयोजित प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। परीक्षा में कक्षा 6,7,8 जनपद के प्रत्येक स्कूल से चयनित 2-2 छात्रों द्वारा बीआरसी पर प्रतिभाग किया। इसके उपरांत प्रत्येक ब्लॉक से चयनित होने वाले 10 छात्रों की परीक्षा 14 अक्टूबर को डायट परिसर में कराई जाएगी। नोडल प्रवक्ता गणित मंजू सैनी द्वारा प्रश्न पत्रों का निर्माण किया गया एवं सभी 6 बीआरसी का अनुसरण डाइट प्रवक्ताओं द्वारा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...