बलिया, सितम्बर 13 -- नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक संसाधन केंद्र (बीआरसी) पर शुक्रवार को आईसीटी लैब के साथ ही सुंदरीकरण कार्य के बाद तैयार हुए सभागार का लोकार्पण मुख्य अतिथि रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह के प्रतिनिधि तथा छात्र शक्ति कांस्ट्रक्शन कम्पनी के प्रबंध निदेशक रमेश सिंह ने फीता काटा कर किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा की बच्चियों ने मुख्य अतिथि का मुख्य द्वार पर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन किया। शिक्षिकाओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। रमेश सिंह ने सभी शिक्षकों का आह्वान किया कि सभी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले, इसके लिए सभी पूरे मनोयोग से कार्य करें। तभी समाज और राष्ट्र का विकास हो सकता है। कार्यक्रम...