मथुरा, अप्रैल 4 -- बीएसए द्वारा नंदगांव बीआरसी का निरीक्षण करने के दौरान रजिस्टर फाड़ने वाले निलम्बित शिक्षकों के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं कराने पर तीन कार्यालय सहायकों को निलम्बित कर दिया है। साथ ही एबीएसए नंदगांव का वेतन रोकते हुए उनसे तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने 6 फरवरी को कार्यालय बीआरसी नन्दगांव का औचक निरीक्षण किया था, जिसमें निलम्बन के बाद कार्यालय पर सम्बद्ध अध्यापक संजीव कुमार सिंह 6 फरवरी को अनुपस्थित, हेमन्त कुमार 1 से 6 फरवरी तक अनुपस्थित, पुष्पेन्द्र सिंह 22 जनवरी से 6 फरवरी तक अनुपस्थित व शिखा वर्मा 5 फरवरी से 6 फरवरी तक अनुपस्थित मिले थे। बीआरसी निरीक्षण के उपरान्त अन्य विद्यालय के निरीक्षण में जाते समय गाड़ी में खण्ड शिक्षा अधिकारी नन्दगांव, जो कि बीएसए के साथ थे, तब उनके पा...