बदायूं, सितम्बर 15 -- बीआरसी कार्यालय पर चल रहे प्रशिक्षण में एबीएसए एवं एआरपी में कहासुनी के बाद मारपीट हुई। दोनों ओर से पुलिस को तहरीर दी गयी है। मारपीट के बाद एआरपी द्वारा बीईओ पर आरोप लगाते हुये एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने इस प्रकरण पर संज्ञान लेकर घटना की जांच कराकर विभागीय कार्रवाई की बात कही है। इधर शिक्षकों ने एआरपी को हटाने की मांग की है। बीआरसी पर इन दिनों शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। जहां एआरपी के पद पर तैनात शिक्षक मुकेश कुमार शिक्षकों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। मुकेश कुमार के अनुसार कुछ शिक्षक प्रशिक्षण में नहीं आ रहे हैं, उनकी जगह उनके परिजन उनकी हाजरी लगा रहे थे। जिसको लेकर एआरपी ने शनिवार को प्रशिक्षण में आपत्ति जाहिर की। जिसको लेकर प्रशिक्षण में कहासुनी हो गयी। कुछ ...