एटा, मई 16 -- बीआरसी अलीगंज स्थित मीटिंग हॉल का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने के बाद शुक्रवार को विधायक पुत्र सूरज राठौर ने फीता काटकर इसका लोकार्पण किया। उन्होंने हॉल का निरीक्षण कर उसकी सुविधाओं का जायजा भी लिया। बीआरसी पर आयोजित कार्यक्रम में सूरज राठौड़ ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माण की नींव हैं और उन्हें एक बेहतर माहौल प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। मीटिंग हॉल का जीर्णोद्धार इसी दिशा में एक सकारात्मक कदम है। कायाकल्प प्रभारी सत्य प्रताप सिंह राठौर ने बताया कि पुराने हॉल की स्थिति बेहद जर्जर हो चुकी थी, जिसे संकुल प्रभारियों और शिक्षकों के सहयोग से पूर्ण रूप से नवीनीकृत किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार गौतम, अशोक यादव, अशोक पाल सिंह, शुभम गुप्ता, शिव गौरव दीक्षित, रामू पांडे सहित कई शिक्षक व संकुल प्रभारी उपस्थित रहे। सभ...