गोरखपुर, अगस्त 14 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में खून की जांच कराने के लिए लाइन में खड़े व्यक्ति के पॉकेट से नगदी चोरी करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चोरी के 10 हजार रुपये पुलिस ने बरामद कर लिया। आरोपित को गुरुवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक, बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र ग्राम कटोरिया नगर निवासी अम्बरीश चिलुआताल क्षेत्र के मानबेला में प्रधानमंत्री आवास में रहते हैं। आरोप है कि बुधवार की दोपहर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के यूजर चार्जर काउंटर पर खून की जांच कराने के लिए लाइन में खड़े थे, इसी दौरान पीछे लाइन में खड़ा एक अज्ञात व्यक्ति पॉकेट से 10 हजार रुपये चुरा लिया। पीड़ित ने मेडिकल चौकी पर तहरीर दी। गुलरिहा पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से तलाश क...