गोरखपुर, अगस्त 12 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के क्लर्कों के जिम्मेदारी में जबरदस्त फेरबदल हुआ है। मेडिकल कॉलेज में तैनात कुल 49 में से 39 क्लर्कों के पटल बदल दिए गए। पूर्व प्राचार्य के कार्यकाल के दौरान प्रभावशाली माने जा रहे क्लर्कों को अपेक्षाकृत कम महत्व के पद दिए गए हैं। आरोप है कि इस अहम फेरबदल के दौरान भी शासन व सत्ता का दबाव खूब चला है। सिर्फ दो हफ्ते पहले हटाए गए एक क्लर्क को दोबारा पुरानी मलाईदार पोस्टिंग दी गई है। वह सत्ताधारी दल के नेता का रिश्तेदार बताया जाता है। बताया जाता है कि पिछले आठ साल से वह इस पद पर तैनात हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने क्लर्कों के पटल परिवर्तन की सूची को हरी झंडी दी है। इस सूची में रोगी कल्याण समिति, उपकरण खरीद फरोख्त, प्राचार्य कार्यालय, प्रशासनिक अनुभाग,...