गोरखपुर, नवम्बर 25 -- गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मरीजों की सुविधा के लिए लगी लिफ्ट अब बवाले जान बन गई है। कॉलेज की सभी लिफ्ट खराब है। लंबे समय से लिफ्ट के मरम्मत की मांग उठ रही है। समाजसेवी राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा ने सीएम पोर्टल पर इस समस्या को उठाया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज की सभी लिफ्ट के खराब होने से मरीजों के साथ ही परिजनों की परेशानी बढ़ गई है। आवागमन के लिए मरीजों व तीमारदारों को रैंप और सीढ़ियों का सहारा लेना पड़ रहा है। इससे बुजुर्गो और दिव्यांग लोगों को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है। अर्थी बाबा ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से मिलकर भी इसकी शिकायत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...