गोरखपुर, जुलाई 30 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के दायित्व में अहम फेरबदल हुआ है। मेडिकल कॉलेज में स्थित 200 बेड सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के सीएमएस और मेंटेनेंस इंचार्ज के दायित्व बदले गए हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बेहद महत्वपूर्ण 200 बेड के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के सीएमएस पद पर डॉ. भूपेंद्र शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है। वह बालरोग विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक मेडिकल कॉलेज का सबसे महत्वपूर्ण विंग हैं। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत इसका संचालन होता है। 200 बेड वाले इस ब्लॉक में उच्च स्तरीय इलाज की सुविधा है। सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में पहले पैथोलॉजी के सीनियर प्रोफेसर डॉ. राजेश राय सीएमएस रहे। वह नेहरू अस्पताल के एसआईसी पद से वहां पहुंचे थे। अब व...