गोरखपुर, सितम्बर 10 -- गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में होने वाली सर्जरी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। यहां पर रखी तीन में से दो आटोक्लेव मशीनें भी खराब हो गई हैं। इससे ऑपरेशन में उपयोग किए जाने वाले उपकरणों के विसंक्रमित होने की गति धीमी हो गई है। इन मशीनों को जून 2024 में इंस्टाल किया गया था। प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने बताया कि मशीन बनाने के लिए संबंधित कंपनी को सूचना भेज दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...