गोरखपुर, जुलाई 21 -- मेडिकल कॉलेज, हिन्दुस्तान संवाद। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के नेहरू चिकित्सालय में मरीजों के दांतों के लिए लगाया गया एक्सरे मशीन काफी समय से खराब है। इसकी वजह से मरीजों को दांतों का एक्सरे बाहर कराना पड़ रहा है। जबकि हर दिन कम से कम 12 से 15 मरीजों के दांतों का एक्सरे डॉक्टर लिख रहे हैं। दूर-दराज से आने वाले मरीज इसकी वजह से ज्यादा परेशान हैं। मजबूरी में ऐसे मरीजों को महंगे दामों पर एक्सरे कराना पड़ रहा है। मरीजों ने एक्सरे मशीन बनवाने की मांग की है। प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने बताया कि जल्द ही एक्सरे मशीन सही करा दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...