गोरखपुर, नवम्बर 20 -- मेडिकल कॉलेज, हिन्दुस्तान संवाद। बीआरडी मेडिकल कॉलेज का रैंप काफी दिनों से टूटा पड़ा हुआ था। इसकी वजह से मरीजों को परेशानी हो रही थी। शासन ने रैंप सहित अन्य कामों के लिए पांच करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की है। इसके बाद से यह उम्मीद जग गई है कि जल्द ही रैंप का काम शुरू कर दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड रैंप सहित अन्य काम करेगी। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सिविल जेई बलवीर सिंह ने बताया की मौके का निरीक्षण किया गया है। धनराशि स्वीकृत हो चुकी है, जल्द काम शुरू कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...