गोरखपुर, जून 16 -- गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कालेज में दांतों के मरीजों को जांच के लिए भटकना पड़ रहा है। मेडिकल कालेज में ओपीजी जांच ठप है। यह दांतों और मसूड़ों का एक्सरे होता है। मेडिकल कालेज के रेडियालोजी विभाग में दांतों एवं जबड़ों का एक्सरे करने के लिए ओपीजी (ऑर्थो पैंटोमोग्राम) मशीन लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व लगायी गयी थी। कुछ ही दिन चलने के बाद ओपीजी एक्सरे जांच ठप हो गयी। बताया जा रहा है कि मशीन के साथ कम्पनी ने जो प्लेट दिए थे तब तक चला उसके बाद प्लेट मंगायी नहीं गयी। दंत एवम मुख रोग विभाग ने मांग पत्र ही नहीं भेजा। इससे मरीजों को छह सौ रुपये देकर जांच करवाना पड़ रहा है। जबकि नेहरू चिकित्सालय में 120 रुपये यूजर चार्ज है। प्रतिदिन लगभग 20 से 25 मरीजों को जांच करवाने बाहर जाना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...