लखनऊ, दिसम्बर 23 -- - पुनर्नियुक्ति पर तैनात रेडियोलॉजिस्ट की दो माह पहले सेवा समाप्त होने से खड़ा हुआ संकट - अस्पताल प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से रेडियोलॉजिस्ट तैनात किए जाने की मांग की लखनऊ, संवाददाता। महानगर स्थित भाऊराव देवरस (बीआरडी) अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की जांच बंद हो गई है। दरअसल, बीआरडी अस्पताल में पुनर्नियुक्ति पर तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर की सेवाएं खत्म हो गई हैं। इस वजह से जांच बंद हो गई और गर्भवती व दूसरे मरीजों को जांच के लिए दूसरे सरकारी अस्पताल भेजा रहा है। दूसरे अस्पतालों में पहले से ही रेडियोलॉजिस्ट की कमी और वहां के मरीजों का दबाव रहता है। ऐसे में मरीजों को जांच के लिए कई चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। कई मरीज तो निजी केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड करवा रहे हैं। बीआरडी महानगर अस्पताल में तैनात रेडियोलॉजिस्ट पुनर्नियु...