देवरिया, फरवरी 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। बाबा राघवदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय और रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को सामूहिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया। दिनभर में कुल 64 यूनिट रक्तदान किया। कालेज में रक्तदान शिविर में शिक्षकों और छात्र छात्राओं का उत्साह देखने लायक रहा। आयोजकों ने शिविर में 50 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य निर्धारित किया था। सुबह रक्तदान शुरू हुआ तो सबसे पहले शिक्षक डॉ. हरिओम गुप्ता, डॉ. संजय कुमार बौद्ध, डॉ. देवेंद्र यादव, डॉ. अभिनव सिंह, डॉ. विकास कुमार, डॉ. धीरज वर्मा, डॉ. राज जायसवाल आगे आए। इसे देख तीन कर्मचारियों अगम कुमार, विनोद यादव, विवेक शुक्ला ने भी रक्तदान किया। शिक्षक कर्मचारियों को रक्तदान करते देख छात्र छात्रायें उत्साहित हो गए।...