बोकारो, नवम्बर 4 -- भंडारीदह। बीआरएल डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारीदह में एचसीएल कंपनी के द्वारा कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। प्राचार्य आरके सिंह और कंपनी की भर्ती टीम के प्रतिनिधि अभिषेक गर्ग ने शुरुआत की। तत्पश्चात सुयोग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए विद्यालय के कंप्यूटर लैब में ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया। कैरियर एप्टीट्यूड टेस्ट (कैट) इसमें 12वीं कक्षा के 51 विद्यार्थी उपस्थित थे। इनमें से 37 विद्यार्थी आईटी रोल व गैर आइटी रोल के लिए उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्राचार्य ने बधाई दी और बताया कि 12वीं पास विद्यार्थियों को आईटी क्षेत्र में रोजगार का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। कहा कि आने वाले समय में और भी प्रतिष्ठित कंपनियां इस तरह की ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करेंगी। विद्यार्थियों को इसके लिए हमेशा तैयार रहने की जरूरत है...