बरेली, अगस्त 31 -- भारतीय रेलवे मजदूर संघ (बीआरएमएस) के नये आवंटित केंद्रीय कार्यालय,नई दिल्ली का उद्घाटन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया। इस अवसर पर स्थानीय सांसद व राज्य मंत्री (कार्पोरेट मामले,सड़क परिवहन व राष्ट्रीय उच्च पथ) हर्ष मल्होत्रा जी, भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिरण्यमय पांड्या,उपाध्यक्ष एम पी सिंह, राष्ट्रीय महासचिव रविन्द्र हिमते, राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीसुरेन्द्रन,रेल प्रभारी अशोक शुक्ल, महाप्रबंधक-उत्तर रेलवे अशोक कुमार वर्मा, मंडल रेल प्रबंधक-दिल्ली मंडल सहित अनेक गणमान्य व लगभग एक हजार रेल कर्मचारी उपस्थित रहे। इज़्ज़तनगर से श्रमिक संघ के केन्द्रीय उपाध्यक्ष जेएस भदौरिया समेत दर्जनों कार्यकर्ता पहुंचे। अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार व संचालन महामंत्री संतोष पटेल ने किया। स्वागत भाषण करते हुए राष्ट्रीय...