मुजफ्फरपुर, फरवरी 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में पीएचडी करना राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों से महंगा है। बीआरएबीयू में पीएचडी की रजिस्ट्रेशन फीस राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों से अधिक है। इसके अलावा, यहां थीसिस जमा करने की फीस भी कई विश्वविद्यालयों से ज्यादा है। महंगा होने के साथ ही बीआरएबीयू में पीएचडी का सत्र काफी पीछे है। बीआरएबीयू में रजिस्ट्रेशन शुल्क चार हजार रुपये है। थीसिस जमा करने में शोधार्थी को 8,000 रुपये देने होते हैं। पीएचडी आवेदन में भी सामान्य वर्ग के छात्र को तीन हजार रुपये देने पड़ते हैं। बीआरएबीयू में वर्ष 2025 में लंबे इंतजार के बाद वर्ष 2022 का रिजल्ट जारी किया गया है। वर्ष 2023 की परीक्षा को लेकर अब तक कोई घोषणा नहीं की गई है। बीआरएबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि पैट 2023 की पर...