मुजफ्फरपुर, फरवरी 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू समेत सभी विवि में सेल्फी प्वाइंट बनाने की तैयारी की जा रही है। राजभवन के आदेश के बाद यह तैयारी हो रही है। राजभवन ने सभी विश्वविद्यलायों को अपने परिसर में सेल्फी प्वाइंट बनाने को कहा है ताकि छात्र विवि आएं और अपनी एक तस्वीर यादगार के तौर पर खिंचा सकें। बीआरएबीयू में प्रशासनिक भवन में सेल्फी प्वाइंट बनाने की तैयारी चल रही है। विवि के प्रशासनिक भवन में आने वाले छात्र यहां आकर अपनी तस्वीर खिंचा सकेंगे। सेल्फी प्वाइंट पर बीआरएबीयू का लोगो लगा रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...