मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में बीसीए से एमसीए तक की फीस बढ़ गई है। विवि में शनिवार को कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में हुई इंप्लीमेंट एंड मॉनिटरिंग सेल की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में मिथिला पेंटिंग सहित कई अन्य कोर्स को खोलने पर मुहर भी लगी। आईएमसी की बैठक में 32 एजेंडों को रखा गया था। सीसीडीसी प्रो. मधु सिंह ने बताया कि वोकेशनल कोर्स में 10 साल से अधिक से काम कर रहे तृतीय वर्ग के कर्मियों का वेतन 18 हजार से 19 हजार और 10 साल से कम से काम कर रहे कर्मचारियों का वेतन 16 हजार से 17 हजार कर दिया गया है। आईएमसी की बैठक में रिसोर्स पर्सन के मानदेय में वृद्धि नहीं हुई है। विवि के गेस्ट हाउस में सुबह 10.30 बजे आईएमएसी की बैठक शुरू हुई। बैठक दोपहर 12.30 बजे तक चली। बैठक में कॉलेजों से आये ...