मुजफ्फरपुर, मई 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में छात्रों की परीक्षा के लिए एक और परीक्षा हॉल बनाया जायेगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबा लाल पासवान ने इसका प्रस्ताव कुलपति को दिया है। बीआरएबीयू में अभी दो परीक्षा हॉल हैं। परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि छात्रों की संख्या अधिक होने से एक और परीक्षा हॉल की जरूरत है, इसलिए यह प्रस्ताव दिया गया है। बीआरएबीयू में इस वर्ष पीजी में 11 हजार छात्रों का दाखिला हुआ है। बीआरएबीयू में एक परीक्षा हॉल पुराना है तो दूसरा कुछ साल पहले ही बना है। पीजी की सारी परीक्षाएं परीक्षा हॉल में ही होती हैं। अन्य प्रवेश परीक्षाएं भी परीक्षा हॉल में कराई जाती हैं। एलएलएम की प्रवेश परीक्षा भी परीक्षा हॉल में ही होनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...