मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में जून 2026 तक 59 परीक्षाएं होंगी। इसके लिए विवि प्रशासन ने परीक्षा और एकेडमिक कैलेंडर तैयार कर लिया है। इसे राजभवन को भी भेज दिया है। इसमें स्नातक से लेकर पीजी व वोकेशनल कोर्स तक की परीक्षाएं शामिल हैं। इन परीक्षाओं में विवि के पांच लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार का कहना है कि जुलाई 26 तक सभी सत्र नियमित हो जाएंगे। कैलेंडर के अनुसार परीक्षाएं कराने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। रिजल्ट जारी करने की तिथि भी जारी की गई है। बताया कि सत्र को नियमित कराना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है। स्नातक चौथे सेमेस्टर का फॉर्म 12 से भरा जाएगा, 05 दिसंबर में परीक्षा स्नातक चौथे सेमेस्टर सत्र 2023-27 का परीक्षा फॉर्म 12 से 20 नवंबर तक भरा जाएग...