मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- फोटो सतीश- मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विवि में रविवार को छुट्टी के दिन भी कामकाज हुआ। परीक्षा विभाग के कर्मियों को बुलाकर 500 से अधिक डिग्रियां बनवाई गईं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार ने बताया कि कई छात्रों को तत्काल डिग्री दी जानी है। इसलिए रविवार को भी परीक्षा विभाग में कामकाज हुआ। बताया कि शनिवार और रविवार मिलाकर 2000 छात्रों की डिग्रियां तैयार की गई हैं। इन्हें अब कॉलेजों को भेजा जा रहा है। बताया कि छात्रों को अंकपत्र और डिग्री के लिए विवि आने की जरूरत नहीं है। सभी डिग्रियां व अंकपत्र उन्हें कॉलेज में ही मिल जाएंगी। छात्र अपना आवेदन विवि के गेट पर बने काउंटर पर जमा करेंगे। परीक्षा विभाग डिग्रियों को जल्द और समय पर काम करने के लिए डिग्री सेक्शन में दो शिफ्ट में काम करने की योजना तैयार कर रहा है। इसलिए डिग्री ...