मुजफ्फरपुर, जुलाई 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में छात्रों के लिए अप्रेंटिसशिप कार्यक्रम चलाया जाएगा। कार्यक्रम के लिए बिहार के चार विश्वविद्यालयों में से बीआरएबीयू का चयन किया गया है। इसके तहत बीआरएबीयू के छात्रों को कौशल विकास के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। छात्रों को उद्योगों में भेजकर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। अप्रेंटिस कार्यक्रम के तहत एक अगस्त को राजभवन में एक कार्यशाला का भी आयोजन होगा। इसमें कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा के बारे में विश्वविद्यालयों को बताया जाएगा। उधर, छात्रों का कहना है कि बीआरएबीयू में प्लेसमेंट सेल भी बनाया गया था जो पूरी तरह से ठप है। प्लेसमेंट सेल बनाने के बाद कई कंपनियों को बुलाने और टेस्ट लेने की भी बात हुई थी, लेकिन सब फिसड्डी साबित हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...