मुजफ्फरपुर, जनवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, वसं। ओडिशा के कटक स्थित रवेनशॉ यूनिवर्सिटी में खेली जा रही अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को 43 रनों से हरा दिया। इससे पहले बुधवार को बीआरएबीयू ने जादवपुर विश्वविद्यालय को 12 रनों से हराया था। टॉस जीतकर बीआरएबीयू के कप्तान विशाल राज ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। एलएस कॉलेज के खेल पदाधिकारी डॉ. राजेश अनुपम ने बताया कि टीम ने निर्धारित ओवरों में 140 रन बनाए। आदित्य आनंद ने सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली। रवि ने 28, अंकित ने 24 और सचिन ने 11 रनों का योगदान दिया। मध्यक्रम की इस साझेदारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी तिलकामांझी भागलपुर विवि की टीम मात्र 97 रनों पर सिमट गई। गेंदबाजी में सचि...