मुजफ्फरपुर, सितम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरबएीयू के 20 हजार छात्रों की डिग्री पर संकट आ गया है। ये छात्र वर्ष 2018 और उससे पहले के हैं। इन छात्रों का रिजल्ट टेबुलेशन रजिस्टर में अधूरा है। परीक्षा विभाग में डिग्री बनाने के क्रम में इसका पता चला है। परीक्षा विभाग के कर्मियों ने डिग्री बनाने के दौरान देखा कि हजारों छात्रों के अंक टेबुलेशन रजिस्टर में पूरे नहीं हैं। छात्रों के स्नातक पार्ट वन और पार्ट टू के रिजल्ट तो टेबुलेशन रजिस्टर में चढ़ाये गये हैं, लेकिन पार्ट थ्री के रिजल्ट गायब हैं। दिलचस्प बात यह है कि इन छात्रों को जो अंकपत्र दिये गये हैं उनमें तीनों वर्ष के नंबर चढ़े हैं। लेकिन, टीआर में नंबर नहीं चढ़ने से विवि के रिकार्ड में इन छात्रों के रिजल्ट क्लीयर नहीं हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार का कहना है कि ऐसे मा...