मुजफ्फरपुर, जनवरी 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अपनी मांगों के समर्थन में बीआरएबीयू के कर्मचारी मंगलवार को सामूहिक अवकाश पर रहे। बीआरएबीयू के कर्मचारी 23 जनवरी से मांगों को पूरा करने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। बीआरएबीयू के कर्मचारी संघ के सचिव गौरव ने बताया कि सामूहिक अवकाश की सूचना विवि प्रशासन को दी गई थी। कर्मचारी संघ का कहना है कि आंदोलन को खत्म करने और मांगों पर विचार करने के लिए अबतक विवि प्रशासन की तरफ से कोई पहल नहीं की गई है। बिहार विवि कर्मचारी संघ गुरुवार से कार्य बहिष्कार कर शांतिपूर्ण तरीके से धरना देगा। उधर, कर्मचारियों की हड़ताल के कारण विवि में अपने काम से आये छात्र और छात्राएं वापस लौट गये। हड़ताल के कारण सभी कार्यालयों में ताला लटका रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...