सीतामढ़ी, अप्रैल 20 -- सीतामढ़ी। नगर स्थित एसएलके कॉलेज केन्द्र पर शनिवार को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा शुरु हुई। पहले दिन एकल पाली में आयोजित बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा में सीतामढ़ी व शिवहर जिले के बीएड कॉलेजों के कुल निर्धारित 351 परीक्षार्थियों में 349 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि दो परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। केन्द्राधीक्षक डॉ. वीरेन्द्र चौधरी व कॉलेज परीक्षा नियंत्रक प्रो. मृत्यंजय कुमार ने बताया कि पहले दिन की परीक्षा में अनुपस्थित दोनों परीक्षार्थी नगीना रामध्यान शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शिवहर के विद्यार्थी है। मौके पर डॉ. ललन कुमार राय, प्रो. चंद्रभूषण कुमार आदि मौजूद थे। 21 अप्रैल से केन्द्र पर द्वितीय पाली में संचालित होगी। प्रथम वर्ष की परीक्षा पांच मई तक तथा द्वितीय वर्ष की परीक्षा आठ मई तक ...