मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। बीआरएबीयू स्पोर्ट्स कौंसिल ने 2005-26 सत्र का संशोधित खेल कैलेंडर शुक्रवार को जारी कर दिया। इस कैलेंडर में मेंस वॉलीबॉल को शामिल नहीं किया गया है, जबकि 10 से 14 दिसंबर तक बीआरएबीयू की मेजबानी में ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी मेंस वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन तिरहुत फिजिकल कॉलेज के मैदान में होना है। कौंसिल के संयोजक महेन्द्र प्रसाद ने बताया कि जल्द ही इंटर कॉलेज मेंस वॉलीबॉल के सेलेक्शन ट्रॉयल की तिथि जारी की जाएगी। टीम के गठन के बाद 15 दिनों का कैंप लगाया जाएगा। कौंसिल के सचिव डॉ. अशोक कुमार साह ने बताया कि जिन खेलों का ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट होना है, उन खेलों का इंटर कॉलेज टूर्नामेंट होगा। बैडमिंटन मेंस इंटर कॉलेज टूर्नामेंट आरडीएस कॉलेज में 28 व 29 नवंबर को, एथलेटिक्स मेंस व...