मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवददाता। बीआरए बिहार विवि में स्नातक पार्ट-3 सत्र 2022-25 की परीक्षा का कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया गया। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऑनर्स पेपर की परीक्षा 17 से 28 जुलाई तक होगी। पहले दिन जीएस का पेपर होगा। परीक्षा में करीब 94 हजार परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं। बताया कि परीक्षा के लिए सभी विषयों को चार ग्रुप में बांटा गया है। जनरल विषयों की परीक्षा 17 से शुरू होकर 26 जुलाई तक होगी। परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। पहली पाली सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर एक से चार बजे तक होगी। उधर, परीक्षा विभाग ने स्नातक पार्ट-3 सत्र 2022-25 के छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए एक और मौका दिया है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि छूटे हुए परीक्षार्थी ...