मुजफ्फरपुर, मई 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में स्नातक चौथे सेमेस्टर सत्र 2023-27 के छात्र 100 नंबर का अतिरिक्त विषय बिना सिलेबस का ही पढ़ेंगे। स्नातक चौथे सेमेस्टर में छात्रों को एनसीसी, एनएसएस, एनजीओ और सोशल वर्क को पढ़ना है। इनमें सिर्फ एनसीसी का ही सिलेबस तैयार है। यह सिलेबस राजभवन से बनकर विवि के पास भेजा गया है। एनसीसी के अलावे बाकी तीन विषयों के सिलेबस विवि के पास नहीं हैं। स्नातक चौथे सेमेस्टर की कक्षा दो मई से शुरू है, लेकिन सिलेबस तैयार नहीं होने से छात्र इन तीनों विषयों को नहीं पढ़ पा रहे हैं। जल्द शुरू होगी सिलेबस बनाने की प्रक्रिया बीआरएबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि इन तीनों विषयों के सिलेबस बनाने की प्रक्रिया जल्द विवि में शुरू होगी। इसके लिए कुलपति से निर्देश लिया जायेगा। कुलपति के न...